दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच नरसिंहपुर में आई बारिश के साथ आंधी-तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज साईं खेड़ा तहसील के ग्राम बरहेटा में लगभग 20 से 25 मिनट तक तेज हवाओं के साथ तूफान आया। जिसने इलाके में कोहराम मचा दिया। हाल ये हो गए की एक मकान का छप्पर उड़ गया और जगह-जगह विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए। आसपास की धान और गन्ने की फसल भी बर्बाद हो गई।

Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश को भक्त ने अर्पण की 21 किलों राजगिरा के लड्डुओं की माला, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र   

ग्रामीणों ने बताया कि, तूफान से लगभग एक किलोमीटर लंबाई और आधा किलोमीटर चौड़ाई के क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। वहीं जब तूफान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। जिसके बाद गाडरवारा की एसडीएम कलावती ब्यौरे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांईखेड़ा के पटवारी को मौके पर भेजा।

इंदौर क्राइम ब्रांच की पहल का नतीजा: ऑनलाइन ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 माह में 5.60 करोड़ रिकवर

वहीं तूफान की गति इतनी तेज थी कि आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतना भयानक तूफान पहले कभी नहीं देखा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m