लखनऊ. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक भवन गिरने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. सीएम योगी ने कारणों की तह तक तहकीकात करने के लिए 3 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी के सिस्टम’ ने ली जान ? नाले में बह गई थी 6 साल की मासूम, खुला नाला बना बच्ची का काल, ‘बाबा’ कब जागेंगे जिम्मेदार ?
बता दें कि जांच समिति का अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव गृह विभाग, सदस्य बलकार सिंह, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और सदस्य विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.
दरअसल, लखनऊ में शनिवार शाम को ट्रांसपोर्टनगर में हुई तेज बारिश के दौरान शहीद पथ पर स्थित हरमिलाप टावर ढह गया था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. घायलों का इलाज जारी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक