विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली परिक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और व्हाट्सप्प मैसेज भेज तीन तलाक देने के एवज में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला के मुताबिक ससुराल वालों ने मायके वालों पर 10 लाख रुपए और एक बाइक देने के लिए दबाव बनाया था. मांग पूरी नही होने पर पति ने तलाक दे दिया है.
कैसरबाग निवासी महिला का निकाह 28 फरवरी को लखीमपुरखीरी निवासी सादिक से हुआ था. सादिक मलेशिया में नौकरी करता है. बकौल पीड़िता उसकी सास बात बात पर ताने देकर कहती थी कि उसका बेटा मलेशिया कमाता है और तुम दहेज में कुछ भी लेकर नही आई हो. जिसके बाद पीड़िता के मायके वालों पर 10 लाख रुपए नकद और एक बुलेट के लिए दबाव बनाया जाने लगा था.
इसे भी पढ़ें – ‘बेशर्म बेहया हो क्या?’, जबरदस्ती कमरे में घुसकर पुलिसकर्मी ने महिलाओं से…, Video हो रहा वायरल
पीड़िता का आरोप है कि दहेज की रकम नही देने पर घर वाले उसे मारते पीटते थे और एक बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवाने का आरोप पीड़िता ने ससुरालियों पर लगाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक