विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह पर ATS की पैनी नजर है. रायबरेली में फर्जी दस्तावेज और प्रमाणपत्र के मिलने के बाद अब आजमगढ़ में भी ऐसे ही गिरोह के बारे में जानकारी मिली है. ये गिरोह फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अन्य जाली दस्तावेज बनाते थे. जिस पर शिकंजा कसते हुए ATS ने अपनी जांच को अन्य बिंदुओं पर भी आगे बढ़ा दिया है.
ATS को मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह यूपी के साथ-साथ बिहार में भी सक्रिय है. ATS आजमगढ़ में जारी हुए प्रमाण पत्रों का ब्यौरा खंगाल रही है. आजमगढ़ की महिला सरगना अनिता यादव और बिहार के मास्टरमाइंड रामकेश के बीच साठगांठ की कड़ी हाथ लगते ही ATS ने अपने जांच टीम को एक्टिव कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : मस्त प्लान है… योगी सरकार अयोध्या से वाराणसी के बीच चलाएगी 4 स्पेशल बोट, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा…
बिहार में भी जांच कर ब्यौरा निकाल रही ATS
बिहार में जारी हुए जन्म और मृत्यु प्रणामपत्रों पर भी ATS अपनी नजर बनाए हुए है. ATS में पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में लोकल एजेंट इस काम के लिए तैनात किए गए हैं. जो लोगों से मोटी रकम लेकर ये दस्तावेज मुहैया करवाते हैं. बता दें कि ATS को यूपी और बिहार में मिलाकर तकरीबन पौने 4 हजार फर्जी प्रमाणपत्रों की सूचना मिली है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक