शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 692 गांजा और एक ट्रैवलर वाहन को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर एमपी में खपाते थे। राजधानी और अन्य ग्रामीण इलाकों में गांजा बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे। आरोपियों पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध है।

भोपाल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गाड़ी की छत पर बनाए गए बॉक्स में गांजा रखकर उड़ीसा से लाते थे। उड़ीसा के जंगलों से झारखंड होते हुए मध्य प्रदेश लाया जाता था।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा गार्ड ने कैफे संचालक को मारी गोलीः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 04 किलो 692 ग्राम गांजा और एक ट्रैवलर वाहन जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने महेंद्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के लिए तस्करी की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: रात से लापता थी नाबालिग, सुबह पेड़ पर लटका मिला शव, मची सनसनी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m