रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा। पोषण माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना और आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेगा।
दरअसल, धार के निजी गार्डन में पोषण माह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया शामिल हुईं। दोनों नेत्रियों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस अवसर पर धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित महिलाएं मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: ‘कुपोषण के मामले में एमपी नंबर वन’, अरुण यादव ने सरकार पर कसा तंज, पूछा- कब मिटेगा कुपोषण का कलंक ?
पोषण अभियान के तहत जिले में एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाएपा। पोषण अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, पोषण माह के दौरान जिला, परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेगा।
गौरतलब है कि हर साल 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक बनाने के लिए पोषण मेला, एनीमिया शिविर, नवजात शिशुओं के घर की विजिट, सेमिनार, वेबिनार जैसे कई तरीके अपनाए जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक