शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना से “बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस” चलेगी। केदारनाथ में कन्फर्म हेलीकाप्टर टिकिट के साथ सुविधा मिलेगी। रेल मंत्रालय ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन के तहत निर्णय लिया है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए “मानसखंड एक्सप्रेस – भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 03 अक्टूबर 2024 को मुंबई शहर से “बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस” के नाम से रवाना होगी. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निज़ामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.
10 रातों/11 दिनों की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को रु. 56,325 प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) और रु. 59,730 प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. आईआरसीटीसी ऑन-बोर्ड, ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग कराएगा उपलब्ध. पहली बार केदारनाथ यात्रा हेतु कन्फर्म हेलीकाप्टर टिकिट को भी शामिल किया गया है. www.irctctourism.com पर बुकिंग होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक