विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक विधायक के घर से टोंटी चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि नेताजी के सरकारी आवास में काम चल रहा था। डायनिंग रूम, वॉश बेसिंग और बाथरूम के नलों को तोड़कर चोर टोंटियां लेकर चले गए। MLA ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाजवादी पार्टी के विधायक विनय वर्मा के बटलर पैलेस (लखनऊ) स्थित सरकारी आवास से टोटी और प्लम्बिंग के समान के गायब होने की खबर आ रही है। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत ही प्लम्बिंग की फिटिंग्स भी मंगवाई गई थी। जो कि अब गायब बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP By-Election 2024: उपचुनाव से पहले सपा का वोटर लिस्ट पर फोकस, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश
विधायक विनय वर्मा ने इसकी शिकायत राज्य संपति विभाग से की है। वहीं हज़रतगंज कोतवाली में भी सूचना देकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया है। विधायक के अनुसार चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो बटलर पैलेस जैसे स्थान को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है। आपको बता दें कि MLA विनय को सरकारी आवास आवंटित हुआ है, जिसकी साफ सफाई का कार्य राज्य संपत्ति विभाग कर रहा था।
ये भी पढ़ें: UP में MSME को मिलेगा बढ़ावा! जानिए क्या है CM योगी का प्लान…
विधायक के मुताबिक, उनके सहयोगी जब आवास में कार्य देखने के लिए दाखिल हुए तो उन्हें टोटियां और कई अन्य समान गायब दिखाए दिए। विनय वर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक