अजयारविंद नामदेव, शहडोल।  मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुखाड़ में रेत माफियाओं का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। यहां रेत ठेकेदार की निजी संपत्ति और चेकपोस्ट पर माफियाओं ने जमकर उत्पात मचाया। हवाई फायरिंग के साथ ठेका कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है।

नाले में बहा बैंककर्मी: 3 किलोमीटर दूर मिला शव, दोस्तों के साथ मनाने गया था पिकनिक

जानें पूरा मामला

दरअसल, ग्राम सुखाड़ में ग्लोबल सहकार कंपनी द्वारा संचालित रेत चेकपोस्ट पर अचानक 40 से अधिक रेत माफिया हथियारों से लैस होकर पहुंचे और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। उन्होंने ठेकेदार के निजी वाहनों और चेकपोस्ट पर न सिर्फ हवाई फायरिंग की, बल्कि कर्मचारियों पर भी हमला किया। इस हमले में रेत ठेकेदार के पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, 12 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है और 20 से अधिक अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।

एसडीएम का स्टेनो बताने वाला युवक गिरफ्तारः किसानों की जमीन पर कब्जा का दे रहा था धमकी, FIR दर्ज

बतादें कि, यह घटना कोई पहली नहीं है। शहडोल जिले के देवलोंद और ब्यौहारी थाना क्षेत्रों में रेत माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में रेत माफियाओं ने रेत की कार्रवाई के दौरान एक एएसआई और एक पटवारी की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। अब यह माफिया जनप्रतिनिधियों और आम लोगों पर भी जानलेवा हमले करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

इस मामले पर शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने कहा, कुछ लोगों ने रेत ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है। पीड़ित जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हमला उनके और उनके कर्मचारियों की जान लेने के इरादे से किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m