इमरान खान, खंडवा। जिले के हरसूद नगर परिषद के सीएमओ पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। सविंदा ड्राइवर ने हत्या की नीयत से गोलियां चला दी। देशी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग से सीएमओ बाल बाल बच गई। उन्हें बचाने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजल चोरी की आशंका पर काम से निकाल दिया
कार्यालय में रोज की तरह सीएमओ मोनिका पारदी अपने केबिन में काम कर रही थी। तभी सविंदा ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस आया। उसने आते से ही देशी पिस्टल से सीएम पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक 3 राउंड फायर से कार्यालय में हड़कंप मच गया। तीनों गोली दीवार पर लगी है। कर्मचारी राकेश बीच करने में घायल हो गए। उसे आरोपी विशाल ने पिस्टल की बट से सिर में मार दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।
हाल ही में आरोपी को डीजल चोरी की आशंका पर काम से निकाल दिया था। इसी वहज से आज उसने सीएमओ पर गोली चला दी।
एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि आरोपी विशाल को हिरासत में लिया है। उसे सीएमओ ने निलंबित कर दिया था। इसी वजह से उसने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक