GST Collection August 2024: भारत सरकार ने अगस्त 2024 में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी से 1,74,962 (करीब 1.75 लाख) करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल अगस्त में 1,59,069 (1.59 लाख) करोड़ रुपये का जीएसटी एकत्र हुआ था.
इस दौरान सरकार ने घरेलू कारोबार यानी देश के अंदर कारोबार से 1.25 लाख करोड़ का टैक्स एकत्र किया है. सालाना आधार पर इसमें 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आयात के जरिए सरकार ने 49,976 करोड़ राजस्व एकत्र किया है. एक साल में इसमें 12.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
अगस्त का कलेक्शन अब तक किसी भी महीने में एकत्र किया गया चौथा सबसे बड़ा कलेक्शन है. यह वित्त वर्ष 2024-25 का तीसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है. अगस्त में सरकार ने कुल 24,460 करोड़ रुपये रिफंड किए. रिफंड के बाद अगस्त में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1,50,501 करोड़ रुपये रहा. अगस्त 2023 की तुलना में शुद्ध जीएसटी 6.48% अधिक है.
अर्थव्यवस्था की सेहत को दर्शाता है GST कलेक्शन
जीएसटी संग्रह अर्थव्यवस्था के समग्र स्वास्थ्य का संकेतक है. अप्रैल महीने के जीएसटी संग्रह के आंकड़ों पर केपीएमजी के राष्ट्रीय प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है.
2017 में लागू हुआ था GST
सरकार ने 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में जीएसटी लागू किया था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 कर और 13 उपकर हटा दिए गए थे. जीएसटी के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात सालों में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में पोस्ट किया.
जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है. इसे 2017 में कई तरह के पिछले अप्रत्यक्ष करों (वैट), सेवा कर, खरीद कर, उत्पाद शुल्क और कई अन्य अप्रत्यक्ष करों की जगह लागू किया गया था. जीएसटी में 5, 12, 18 और 28% की चार स्लैब हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक