शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीज घोटाले मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कृषि मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि- कृषि मंत्री ने अगर पत्र का जवाब नहीं दिया तो उन्हें किसी भी जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह चेतावनी दी।

बीज घोटाले पर मुकेश नायकने कहा कि- पूरे राज्य में प्रमाणिक बीजों का करप्शन हुआ. यह शिवराज सिंह कार्यकाल में घोटाला हुआ है. मंडला और डिंडोरी जिले के किसानों बीज नहीं दिया है. 19 हजार किसानों बीज नहीं दिया. ऊपर से लेकर नीचे तक सब अधिकारी मिले हुए है. कोई प्रमाण नहीं कहां से बीज आया. फर्जी सूची लगाकर बता दिया बीज दे दिया है. सूची में 14 हजार किसानों के नाम दर्शाए गए है. जिन किसानों के नाम पोर्टल में दर्ज है वो उस गांव के नही है. मृत किसानों को 2021 से 20 तक बीज दिया.

शिवराज के कार्यकाल के समय के घोटाले

किसी भी किसान को भ्रमण नहीं कराया है. भ्रमण का पैसा नेता अधिकारी में बंदरबाट किया है. पिछले दिनों मैंने कृषि मंत्री को पत्र लिखा था. इस घोटाले की वो लोग जांच कर रहे है, जो इस घोटाले में संलिप्त है. कृषि अधिकारी इस घोटाले में शामिल है. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के समय के घोटाले है. इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए. कृषि मंत्री ने अगर पत्र का जवाब नहीं दिया तो उन्हें किसी भी जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m