Lalu Yadav On Caste Census: जातिगत जनगणना को लेकर देश में बवाल जारी है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जातिगत जनगणना करवाने के लिए दबाव डाल रही है। सिंगापुर से पटना लौटते ही राजद (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने जातिगत जनगणना की मांग करते हुए आरएसएस और भाजपा (RSS-BJP) पर जोरदार हमला किया है।

लगातार खुल रहा है ‘नरक का द्वार’, 30 साल में तीन गुना बढ़ा, वैज्ञानी बोले- यह धरती के लिए खतरा!- The Batagay Crater

लालू यादव ने RSS के एक बयान का हवाला देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि- इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है। #CasteCensus #reservation #RJD

1700 कमरे वाला सोने का महल, गोल्ड प्लेटेड प्‍लेन समेत 7,000 कारें, ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ देखकर आप भी कहेंगे-रईसी हो तो ऐसी… PM Modi Brunei Visit

लालू यादव ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कहा कि इनको (केंद्र सरकार) इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगी। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।

मुफ्त की रेवड़ी पड़ी महंगी! हिमाचल प्रदेश में गहराया आर्थिक संकट, राज्य के इतिहास में पहली बार, 2 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनर्स के खाते में 1 तारीख को नहीं आई सैलरी- Himachal Pradesh Economic Crisis

इससे पहले लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था, जातीय जनगणना से कौन इनकार कर सकता है? ये लोग नहीं चाहते हैं कि जनगणना हो, वरना बार-बार बीजेपी कोर्ट में लोगों को खड़ा नहीं करती। हमने कई बार संसद में सवाल पूछा है, उनके जवाब से साफ हो गया है कि वो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते. इनकी कथनी कुछ और है, करनी कुछ और हैय़ एक सवाल के जवाब में तेजस्वी का कहना था कि इनको (केंद्र) आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं। इनका असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है।

कोलकाता रेप केस में बड़ा खुलासा: क्राइम सीन से पुलिस ने की थी छेड़छाड़, RG मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का दावा- Kolkata Rape-Murder Case

संघ ने ये कहा था

बता दें कि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने केरल के पलकक्ड में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संघ को जातिगत जनगणना से कोई आपत्ति नहीं है। मगर आंकड़ें का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिए, ना कि चुनावी फायदे के लिए राजनीतिक औजार के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाए। संघ नेता के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है।

Caste Census: जाति जनगणना पर संघ के बयान से कांग्रेस हुई आगबबूला, लगाया गंभीर आरोप

जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार पहला राज्य

जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार पहला राज्य है। बिहार की आबादी में सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36% है। उन्हें नौकरी में मौजूदा आरक्षण 18% दिया जा रहा है। 27% ओबीसी के लिए 12% आरक्षण दिया जा रहा है। मौजूदा समय में बिहार में ईबीसी और ओबीसी को मिलाकर 30% के रिजर्वेशन का प्रावधान है। इसमें 18% ईबीसी को और 12% ओबीसी को आरक्षण मिल रहा है। जबकि जाति आधारित गणना के मुताबिक इनकी संख्या बढ़कर 63% हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H