Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 13 अगस्त को 7 दिन की पैरोल दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के दिन से शुरू होगी. अब आसाराम की पैरोल 5 दिन और बढ़ा दी गई है.

वर्तमान में, आसाराम का इलाज महाराष्ट्र में चल रहा है. हाल ही में, 27 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पैरोल दी थी. पैरोल समाप्त होने के बाद, कोर्ट ने इसे 5 दिन और बढ़ाने का निर्देश दिया है. अब आसाराम 12 दिन तक जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेंगे.
27 अगस्त को आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर से महाराष्ट्र ले जाया गया. फिलहाल वह रायगढ़ के खोपोली में स्थित माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसाराम को फ्लाइट में गुस्से में पुलिस अधिकारी और अन्य यात्रियों पर इशारे करते हुए देखा जा सकता है.
राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की पैरोल के लिए विशेष शर्तें तय की हैं. अस्पताल में उनके निजी कमरे पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी, और इलाज के दौरान कोई भी अतिरिक्त आगंतुक उनसे नहीं मिल सकेगा. इसके अलावा, यात्रा से जुड़े सभी खर्चे भी आसाराम को स्वयं वहन करने होंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई