लखनऊ. यूपी में लंबे समय बाद राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है. बबीता चौहान को महिला आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है. वहीं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा चारू चौधरी भी उपाध्यक्ष बनाई गई हैं. सरोजनी अग्रवाल की बेटी हिमानी अग्रवाल, लखनऊ की डॉक्टर प्रियंका मौर्य समेत 24 सदस्य बनाए गए हैं.
बता दें कि मुलायम यादव की बहू अपर्णा यादव को बीजेपी ने इनाम दिया है. अपर्णा यादव को महिला आयोग उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यादव बाहुल्य करहल सीट पर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है.
वहीं 2022 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ स्लोगन की पोस्टर गर्ल रहीं प्रियंका मौर्या को बीजेपी ने महिला आयोग का सदस्य बनाया है. हालांकि चुनाव के बाद प्रियंका मौर्या ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक