गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. जिले में नेशनल हाईवे (रतनपुर-मंझवानी-केंदा-केंवची मार्ग) पर बिलासपुर और पेंड्रा के बीच केंदा के पास बंजारी घाट में तीन ट्रक बीच रास्ते में फंस गए हैं, जिससे सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. पिछले दो घंटे से सड़क के दोनों तरफ से कई गाड़ियां इस जाम में फंसी हुई हैं, जिसमें यात्री वाहन, निजी वाहन और एंबुलेंस भी शामिल हैं. वहीं विधायक प्रणव मरपच्ची के फंसने की खबरें सामने आ रही है. सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची है और क्रेन से जाम को खुलवाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें, यहां जाम लगने से आवाजाही की समस्या गंभीर हो गई है. जाम का दायरा 3 से 4 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसमें एंबुलेंस समेत कई यात्री वाहन फंसे हुए हैं. सुरक्षा बल और ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा जाम को खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यातायात सुचारू हो जाएगा.
देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक