शिवाकांत पांडेय, प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में यूं तो मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है, लेकिन जनपद के आसपुर देवसरा ब्लाक में मनरेगा में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हुआ कि कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार की जीरो टालरेंस नीति को धता बताते हुए बगैर कार्य के ही लाखों रुपए का भुगतान कर डाला. इस संबंध में डीएम से शिकायत होने के बाद विभाग में खलबली मची है. प्रकरण को लेकर मचे घमासान के बीच ही ब्लाक परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला भी सामने आया है. अब देखना है कि शिकायत के बाद जिम्मेदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
पूरे मामले पर गौर करें तो आसपुर देवसरा ब्लाक जिले का एक चर्चित ब्लाक है. इस ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा रत्तीपुर व गहबरा में बिना विकास कार्य किए ही मनरेगा का भुगतान करा दिया गया. सूत्रों की माने तो ग्रामसभा गहबरा में मनरेगा के तहत 23 लाख 73 हजार और रत्तीपुर में 9 लाख 56 हजार का भुगतान विभागीय कृपा के चलते कर दिया गया. इतना ही नहीं इसी विकास खंड के अन्तर्गत आने वाली उदईशाहपुर ग्रामसभा में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्य के नाम पर 6 लाख 24 हजार का भुगतान कर दिया गया. हालांकि, इस भुगतान को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. आरोप है कि कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया और उसका भुगतान पूर्व प्रधान को कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के मकान में मिली लाश
भुगतान को लेकर बीडीओ के सामने हुई मारपीट
विकास खंड आसपुर देवसरा के ग्रामसभा उदईशाहपुर में हुए विकास कार्य जो मनरेगा के तहत कराए गए थे. उसके भुगतान को लेकर मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना बीडीओ अभिषेक सिंह के सामने हुई. जानकारी पर पता चला कि मौजूदा ग्राम प्रधान ने विकास कार्य कराया था, लेकिन भुगतान पूर्व प्रधान को कर दिया गया. जब यह जानकारी वर्तमान प्रधान को हुई तो वह आग बबूला हो गया. दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. बातचीत और तू-तू मै-मै के बाद मामला हाथापाई तक उतर आया. हालांकि कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद स्थिति नियंत्रण में आई.
इसे भी पढ़ें – घर में मिला किसान का शव, सिर पर हमले के निशान, बच्चे बोले- मम्मी-पापा के बीच हुई थी लड़ाई
क्या कहते है बीडीओ आसपुर देवसरा
ब्लाक परिसर में हुई मारपीट की घटना के बावत पूंछे जाने पर खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि उदईशाहपुर ग्रामसभा के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बीच विवाद की घटना सही है. किसी भुगतान को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने थे. प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया जाएगा.
भ्रष्टाचार के इस मामले को सदन में उठाऊंगा – राम सिंह
पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विकास खंड आसपुर देवसरा में हुए भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के बावत पूछे जाने पर सपा के पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि प्रकरण उनके संज्ञान में है. उन्होनें कहा कि मैनें जिलाधिकारी को इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही है. यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है तो मैं इस प्रकरण को सदन में उठाऊंगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक