जोधपुर में भारतीय वायुसेना की तरफ से आयोजित बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ के दूसरे चरण की शुरुआत 29 अगस्त को हुई. इस कार्यक्रम में भारत समेत कई अन्य देशों की वायु सेनाएं भाग ले रही हैं, और इसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन
तरंग शक्ति अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना ने विदेशी विमानों के साथ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. जोधपुर के वायुसेना स्टेशन से भारतीय विमानों ने आसमान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए फायरिंग रेंज की ओर उड़ान भरी. यह अभ्यास वायुसेना की शक्ति, साहस और प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहा है.
ओपन डे का आयोजन
इस अभ्यास के तहत 6 सितंबर को ओपन डे आयोजित किया जाएगा. इस विशेष दिन भारतीय और विदेशी विमानों की प्रदर्शनियों के साथ-साथ सूर्य किरण एरोबिक टीम का विशेष शो भी देखने को मिलेगा, जो जोधपुर में रोमांच पैदा करेगा. यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना ने इस प्रकार की मेजबानी की है.
भाग लेने वाले देशों के नाम
तरंग शक्ति अभ्यास के दूसरे चरण में 29 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगा. इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर, और यूएई की वायु सेनाएं शामिल हैं. इन देशों की वायुसेनाएं अपने अत्याधुनिक विमानों और तकनीकों के साथ इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.
आधुनिक विमानों का प्रदर्शन
इस अभ्यास के दौरान जोधपुर के आसमान पर विभिन्न देशों के आधुनिक विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यूएई का ग्लोबल आई विमान अपनी प्रभावशाली रडार और निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और तेजस जैसे विमान अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा रहे हैं.
इसके अलावा, अमेरिका का A-10 थंडरबोल्ट, ग्रीस का F-16 फाइटर, ऑस्ट्रेलिया का F/A-18 हॉरनेट और जापान का मित्सुबिशी F-2 सहित अन्य देशों के विमानों ने एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड ऑपरेशंस में अपनी बहुमुखी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें