Jamui Crime News: महाभारत (Mahabharat) का ‘दुःशासन-द्रौपदी’ (Dushasana-
Draupadi) चरित्र को सभी को याद होगा, जिसमें पांडव जुए में सबकुछ हारने के बाद अंत में युधिष्ठिर पत्नी द्रौपदी को ही दांव पर लगा देते हैं और उसे भी हार जाते हैं। फिर ‘दुःशासन’ ने पांडवों समेत सभी के सामने भरे दरबार में द्रौपदी का चीर हरण (साड़ी उतारना) करता है। हालांकि तब उसकी रक्षा भगवान कृष्ण ने की थी। ये तो रही द्वापर युग की बात, जब धरती पर भगवान रहते थे। अब कलयुग है। कलयुग में मानवीय मर्यादा खत्म हो चुकी है। हर तरफ अपराध का बोलबाला है। यहां तो भगवान सुरक्षित नहीं हाैं तो इंसानों की क्या बात।

5 साल की बच्ची से मरने तक गैंगरेप: दो युवक घर से उठाकर ले गए, नदी किनारे दुष्कर्म किया, रेप के दौरान ही मासूम ने तोड़ दिया दम- Gaya Gang Rape

ताजा मामला बिहार (Bihar)के जमुई जिले से आया है। यहां पूरा गांव ही ‘दुःशासन’ बन बैठा और पति के सामने ही महिला का चीरहरण कर डाला। ग्रामीणों ने पति-पत्नी को जूते की माला पहनाकर और उनके बाल काटकर ढोल-नगाड़े के साथ गांव में घुमाया (couple was paraded half naked in village) । इसका वीडियो सामने आया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरा मामला झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव का है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता का सनसनीखेज खुलासा, बोले- मुंह बद रखने के लिए पुलिस ने दिया था बड़ा ऑफर- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने एक माह पहले कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज करने के एक सप्ताह बाद अपने प्रेमी (केदार मंडल) के साथ भागकर पटना चली गई थी। इसके बाद महिला के पति ने बच्चे के रोने की दुहाई देते वापस आने की बात कही।

अरविंद केजरीवाल को आज मिलेगी जमानत!, सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, 21 मार्च से तिहार जेल में बंद है दिल्ली सीएम- Supreme Court hearing On Kejriwal

सोमवार को महिला प्रेमी के साथ गांव पहुंची। इसके बाद पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों को गांव से भगा दो। इसके बाद रात 8 बजे से रात साढ़े 12 बजे तक ड्रामा चला। महिला के बाल काट दिए गए। दंपती के चेहरे पर कालिख पोता गया। जूते-चप्पल की माला पहनाई गई। पूरे गांव में उन्हें घुमाया गया। गांव वालों ने पति को इसलिए सजा दी कि उसने महिला को घर बुलाया। वहीं इस बात की जानकारी होने पर प्रेमी केदार मंडल फरार हो गया।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘सीएम कोई राजा…’- Pushkar Singh Dhami

प्रेमी और महिला दोनों शादीशुदा

महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा है। महिला के दो बच्चे हैं और प्रेमी के चार। फिर भी प्रेम-प्रसंग में दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए थे। दोनों सात दिन बाद जब लौटे तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की कुछ महिलाएं महिला के बाल काट रहीं। अन्य महिलाएं उसकी साड़ी उतार रहीं। उसके पति को अपमानित कर रहे थे सभी लोग। वीडियो सोमवार रात का है, जो अब सामने आया।

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया की एंट्री से कांग्रेस विधायक नाराज, बादली सीट बना चुनावी अखाड़ा, इसी सीट से लड़ना चाहते हैं रेसलर- Haryana Assembly Election

पीड़िता बोलीं- मैं प्रेमी केदार के साथ ही रहूंगी

पीड़ित महिला ने कहा कि मैं काफी छोटी थी तभी मेरी शादी हो गई थी। मेरे दो बच्चे हैं और केदार के चार। मेरे बच्चे की उम्र दो और तीन साल है।6 दिन पहले केदार के साथ भागे थे। मेरे पति ने बुलाया था कि हम रखेंगे, आ जाओ। जब महिला से पूछा गया कि पति को क्यों सजा दी गई, तो कहा कि हम भी यही सोच रहे कि उसे क्यू सजा दी। चार घंटे तक ग्रामीणों ने प्रताड़ित किया। मेरे साथ इंसाफ होना चाहिए। मुझे अब केदार के साथ ही रहना है। दो बच्चों का देखभाल उसके पिता करेंगे।

Rahul Gandhi: कश्मीर से PM मोदी पर राहुल गांधी का तगड़ा वार, बताया- क्यों झुक गए मोदी जी के कंधे?

एफआईआर दर्ज कर ली गई है

मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला और उनके पति को मारपीट कर गांव में घुमाया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।वहीं झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। पीड़िता के आवेदन पर 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।

मोदी सरकार ने सीएम केजरीवाल के साथ फिर किया ‘खेला’, MCD कमेटी चुनाव से 12 घंटे पहले केंद्र ने बढ़ाई Delhi LG की पावर, दिए ये अधिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H