लखनऊ. अमन सहरावत ने पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद से अमन सहरावत खूब चर्चा में हैं. अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अमन सहरावत से मुलाकात की है. साथ ही सोशल मीडिया (X) पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है.
इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज भी नहीं रहा… बच्ची को देखकर 70 साल के बुजुर्ग की बिगड़ी नियत, फिर उसके साथ…
अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ. जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है. इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएँ!
दरअसल, पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत ने सफलता की कहानी लिखने से पहले काफी चुनौतियों का सामना किया है. छोटी सी उम्र में अमन सहरावत का साथ अपने मां-बाप से छूट गया था. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और जी तोड़ मेहनत कर पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक