Rajasthan News: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुए जिसके बाद आरोपी जावेद को दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत दी गई।
कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जावेद को केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गिरफ्तार किया था। जावेद पर आरोप था कि उसने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी। मगर एनएआईए साबित नहीं कर पायी कि जावेद ने रेकी की थी।
बता दें कि बीते साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने भी एक रैली में उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार थी।
28 जून, 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद सहित अन्य को गिरफ्तार कर एनआईए अदालत में आरोप पत्र पेश किया था। बता दें कि इससे पूर्व में आरोपी फरहाद मोहम्मद को भी जमानत मिल चुकी है। वहीं पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम अब भी फरार है।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें