कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। वहीं ग्वालियर के एक शिक्षक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपनी पीड़ा साझा की है।
शिवराज सिंह ने किया सम्मानित
पेशे से पेंटर और ग्वालियर के लाल टिपारा क्षेत्र में बसे हुए चंदन पाल का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्हें उनके शिक्षा के प्रति योगदान के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उन्हें पेंटिंग के लिए नहीं बल्कि उनके द्वारा शुरू किए गए निशुल्क मुस्कान स्कूल के लिए मिला था।
चंदन पाल ने पिछले 24 वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए ‘मुस्कान चिल्ड्रन स्कूल’ की स्थापना की थी, जिसमें लगभग 250 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। चंदन पाल दिनभर पेंटिंग का काम करते और उससे प्राप्त आय को बच्चों की शिक्षा में लगाते थे।
हालांकि, हाल ही में उनके स्कूल को बंद कर दिया गया है। मुरार के लाल टिपारा क्षेत्र में स्कूल के पास की गली को कैंटोनमेंट एरिया की सुरक्षा के चलते आर्मी द्वारा बंद कर दिया गया और मकान मालिक ने भी जगह खाली करा ली। इस वजह से स्कूल अचानक बंद हो गया।
सीएम मोहन से लगाई गुहार
चंदन पाल ने अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शिक्षक दिवस पर पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि शासन किसी खाली पड़ी बेकार जगह को उनके स्कूल के लिए उपलब्ध कराए ताकि वह गरीब और अनाथ बच्चों की शिक्षा की मुस्कान फिर से लौटा सकें।
चंदन पाल ने साल 2000 में एक गरीब बच्ची की स्थिति को देखकर स्कूल की नींव रखी थी। उन्होंने बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, बस्ता, किताबें, ड्रेस और जूते प्रदान किए। आर्थिक तंगी के बावजूद, सलमान खान ने भी उनकी मदद की थी। हालांकि, कोरोना काल में सलमान की मदद बंद हो गई, लेकिन चंदन पाल ने फिर भी अपनी कोशिशें जारी रखीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक