Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कहा की स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों से नए उद्योगों के विकास से जिले में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही प्रदेश की प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे।
उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के विकास के लिए आगामी 20 वर्षो में विकास को दृष्टिगत रखते हुए रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों से भविष्य में संभावित उद्योग, रोजगार एवं विकास के अवसर की कार्ययोजना बनाने को कहा। ताकि संभावनाओं को अवसर में बदला जा सके।
इस अवसर पर रिफाइनरी अधिकारियों के द्वारा वीडियो और पीपीटी के माध्यम से रिफाइनरी की प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि 72937 करोड़ से बनाने वाली राजस्थान रिफाइनरी मार्च 2025 तक प्रारंभ होना प्रस्तावित है। रिफाइनरी की 13 यूनिट में से 9 यूनिट का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. विश्नोई गुरुवार को बालोतरा जिले के दौरे पर थे। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें