उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को गोरखपुर मंदिर प्रांगण में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के वादे के अनुसार हो रही है, जिन्होंने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया था।
इस मुलाकात की सूचना लखनऊ प्रशासन और मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को दे दी है। अभ्यर्थियों ने पिछले पांच दिनों से विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है। बीते शुक्रवार को, उन्होंने मंत्री डॉ. संजय निषाद के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और गुरुवार को ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया।
मंत्री राजभर ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात 7 सितंबर को करवाएंगे और इस मामले का शीघ्र समाधान किया जाएगा। सीएम से मिलने के लिए उन्होंने पांच अभ्यर्थियों के नाम भी मांगे हैं।