Crime News. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सास और ससुर ने अपने दामाद की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. औरैया के अरविंद शर्मा की बेटी मांडवी का पति मिराज अंसारी की हत्या के बाद शव को घर के चेंबर में फेंक दिया गया. मिराज और मांडवी ने कोर्ट मैरिज की थी.
यह घटना 4 सितंबर की रात को हुई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर कर दिया और आरोपी सास-ससुर अरविंद और ज्योति शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मिराज अंसारी के शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मिराज अंसारी और मांडवी की शादी कोर्ट मैरिज थी, जिससे मांडवी के माता-पिता नाराज थे. मांडवी और मिराज की शादी के बाद भी उनका संपर्क बना रहा, जिससे मांडवी के माता-पिता ने उन्हें अपने घर बुलाने की योजना बनाई.
इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन के सामने सजी थी जिस्म की मंडी, ग्राहकों को व्हाट्सएप से भेजी जाती थी लड़कियों की फोटो, दो गिरफ्तार
मांडवी ने 2 सितंबर को अपने पति मिराज को अपने मायके बुलाया. 3 सितंबर की रात मांडवी ने अपने पति को खाने में नींद की गोलियां दे दीं, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद अरविंद और ज्योति शर्मा ने ईंट से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के समर सेबिल के पास बने चेंबर में छिपा दिया और खून को साफ कर दिया. पड़ोसियों को बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर के गड्ढे में गिरकर मर गया.
पुलिस को सूचना मिलने पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में छानबीन की गई और शव बरामद किया गया. पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिससे हत्या की सच्चाई का खुलासा हुआ. पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने खुलासा करते हुए बताया कि अरविंद और ज्योति शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक