लखनऊ. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती के मैदान को छोड़कर सियासी मैदान में उतर चुकी हैं. विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अब ये बात भाजपा को रास नहीं आ रही है. भाजपा आरोप लगा रही है कि पहलवानों ने जो प्रदर्शन किया था, वो कांग्रेस की साजिश थी. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने खेलों को राजनीतिकरण किया, जनता इसका जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें- टूटेगा BJP-RLD का गठबंधन? विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी के पार्टी की खुली चेतावनी, आएगा सियासी भूचाल!
पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि ‘आज लोग उंगली तो उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि किया आंदोलन इसीलिए किया गया था? क्या दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पीछे से यही चाल चल रहे थे कि किस तरह से भारत सरकार को बदनाम किया जाए? कैसे खेल को राजनीति का अड्डा बनाया जाए.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘वो हरियाणा जो खेलों के लिए, बेटियों के सम्मान के लिए जाना जाता है वहां उन्होंने खेलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. मैं समझता हूं कि हरियाणा की जनता दीपेंद्र हुड्डा को इसका जवाब देगी.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक