रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल में स्थित ट्रांसफार्मर 20 दिन पहले जल गया था। इस ट्रांसफार्मर से कुल 1400 विद्युत कनेक्शन जुड़े हुए हैं, जिसमें घरेलू और कृषि दोनों प्रकार के कनेक्शन शामिल हैं। ट्रांसफार्मर के जल जाने से गांव के सभी उपभोक्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष रूप से कठिनाई हो रही है।
ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदलवाने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम से शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। बिजली विभाग की इस अनदेखी के चलते ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और वे जल्द से जल्द समस्या का समाधान चाहते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक