देहरादून. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. जिसमें कई जनपदों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. जिससे मौसम ठंडा और नम हो सकता है.
वहीं जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. हालांकि बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. नतीजन मौसम गर्म और उमस भरा होने से लोगों को गर्मी की वजह से परेशानी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, बाबा के दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु
जिन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है वहां मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. साथ ही खराब मौसम होने पर यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है. इसके अलावा मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक