सीताराम रघुवंशी, गुना। जिले के राघौगढ़ में हुई पिता पुत्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दोनों के शव को छिपाने की जगह बताई। दोनों शव को बरामद कर जिला अस्पताल में पीएम के लिए भिजवा दिया है। मृतक पिता पुत्र का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पीएम करवाया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिता पुत्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के बाद दोनों के शव को छिपा दिया था। हत्या की वारदात के पहले बकरियों को लेकर आपस में विवाद हुआ था। मृतक पिता पुत्र दोनों राघौगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले प्रभुलाल (80) पुत्र भंवरलाल और उनका बेटा लक्ष्मीनारायण (30) था। शुक्रवार को दोनों बकरी चराने गए थे। शाम तक घर वापस नहीं आए तो परिवार वालों ने तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो रात में राघौगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जानकारी मानसिंह ठाकुर एएसपी ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m