संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण रोज रोज सड़क हादसे (Road accident) हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के उमरिया जिले (Umaria district) का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two died) हो गई और एक युवती घायल है।

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षणः अस्पताल के दो कर्मियों पर गिरी गाज, स्टाफ को लगाई फटकार

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गतग्राम शहपुरा मार्ग में ग्राम बिछुआ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने दो पहिया वाहन (बाइक) को ठोकर मार दी। इस हादसे में नरबद पिता जगई सिंह 85 वर्ष, गणेश पिता राजू सिंह 17 वर्ष निवासी तामन्नारा शामिल है। घायल नातिन अंजली सिंह 16 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती है। बताया जाता है कि रविवार होने की वजह से ये तीनों बिरसिंहपुर में मौजूद शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत अपनी नातिन से मिलने जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ का फायदा उठाकर बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया घायल युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पिता पुत्र की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तारः शव को छिपाने की जगह बताई,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m