लखनऊ. चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. अब ऐसे कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका लाभ 2 हजार 217 राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को लाभ मिलेगा.
जारी आदेश के मुताबिक इन अधिकारी-कर्मचारियों को एक महीने के मूल वेतन के बराबर अतिरिक्त मानदेय मिलेगा. इस हिसाब से सभी 75 जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं रिटर्निंग ऑफिसर को 60 हजार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को 50 हजार रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP BREAKING : 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब
इस फैसले से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसर और कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे. नियमित अफसरों, कर्मचारी को एक महीने का मूल वेतन मिलेगा. बता दें कि इस संबंध में प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक