उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को आज सोमवार (9 सितंबर) को बड़ा तोहफा दिया। लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ रुपए और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 332.43 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इस दौरान उन्होंने बीना को जिला बनाने को लेकर बड़ा बयान। दिया उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद बीना को जिला बनाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले की बीना में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 215 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं। इस दौरान आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई सौगात भी दी।
सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणाएं
बीना नदी परियोजना में बीना के सभी वंचित गांवों को शामिल करने की घोषणा
बीना में खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज
एरण उत्सव का आयोजन अब संस्कृति मंत्रालय करेगा
बीना में नई आईटीआई खोली जाएगी
30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तर का अस्पताल
खिमलासा को पूर्ण तहसील के दर्जा
मंडी बामोरा नगर परिषद होगी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बीना पेट्रोकेमिकल और रिफाइनरी विस्तार परियोजना के मॉडल का अवलोकन किया। इसके साथ ही विभिन्न अन्य प्रदर्शनियों को भी देखा। इस दौरान लाड़ली बहनों ने विशाल राखी भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने बीना विधायक निर्मला सप्रे की रखी गई मांगो को पूरा करते हुए बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, सौ बिस्तरों का अस्ताल खोलने की घोषणा की साथ ही खिमलासा को तहसील के दर्जा और मंडी बामोरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की। साथ ही बीना परियोजना के लाभार्थी गांवों की सूची में बीना के सभी वंचित गांवों को भी शामिल करने की सीएम ने घोषणा की।
बीना को जिला बनाने की घोषणा की अटकलों के बीच सीएम यादव ने कहा कि आज ही हमने परिसीमन आयोग का गठन किया है। जो जिलों की सीमा के साथ नए जिलो के गठन का रास्ता साफ करेगी। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सीएम ने बीना को भी जिला बनाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि सागर जिले की एक मात्र कांग्रेस विधायक बीना से निर्मला सप्रे थीं। जिन्होंने लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी का दामन थाम लिया था। निर्मला सप्रे ने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नही दिया है और उनकी अन्य मांगों में बीना को जिला बनाने की मांग भी प्रमुख थी। लेकिन बीना को जिला बनाने की घोषणा के बजाय सीएम ने आयोग के गठन और उसकी रिपोर्ट के बाद बीना को जिला बनाने का आश्वासन दिया। बीना के मंडी प्रांगण में आयोजित इस सभा मे केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित सागर सांसद लता वानखेड़े और विधायक मौजूद रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक