उत्तराखंड. प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. 13 सितंबर तक मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य में जमकर बारिश होने वाली है. IMD ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि की संभावना है. इस संबंध में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में गर्मी भी परेशान कर सकती है. इसका कारण ये है कि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने तेज धूप खिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो बारिश न होने के चलते राज्य के मैदानी जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है.
बता दें कि रविवार को भी मौसम विभाग ने कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना जताई थी. विभाग के मुताबिक नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने के संभावना थी. हालांकि कई क्षेत्रों में बारिश हुई भी है. जिससे कुछ जगहों पर गर्मी लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक