राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने डिजिटल डिग्री और मार्कशीट सिस्टम का शुभारंभ किया। साथ ही छात्रों को डिग्री और स्वर्ण पदक दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में नि:शुल्क डिग्री मिलेगी।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आज मंगलवार सुबह 11 बजे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन भी शामिल हुए। यूनिवर्सिटी में डिजिटल डिग्री और मार्कशीट सिस्टम लागू हुआ है। राज्यपाल ने डिजिटाइजेशन का शुभारंभ किया। वहीं मंच से छात्रों को डिजिटल डिग्रियां दी गई। साथ ही छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया है।
कुल इतने अवार्ड और डिग्री
- 310 पीएचडी
- 28 को गोल्ड मेडल
- स्नातक 18892
- स्नातकोत्तर 65569
राज्यपाल बोले- BU को 100 करोड़ मिले हैं
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ मिले हैं। मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च एंड एजुकेशन यूनिवर्सिटी के रूप में डेवलप करने के लिए पीएम उषा योजना के तहत राशि मिली है। डिग्रियां वितरण में बेटी पढ़ाओ की झलक देखने को मिली है।
CM डॉ मोहन ने कही ये बात
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में नि:शुल्क डिग्री मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं देश का पहला विश्वविद्यालय जिसने यह सिस्टम शुरू किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- भारत ने की थी अमेरिका की खोज
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गलत पढ़ाया गया कि वास्कोडिगामा ने भारत की खोज की। बल्कि यह पढ़ाया जाना चाहिए था कि भारत ने अमेरिका की खोज की थी। 8 हजार साल पहले से हमारे पूर्वजों ने सूर्य को स्थिर माना और पृथ्वी को परिक्रमा लगाना बता दिया था। भारत का ज्ञान परंपरा के आधार पर है। हमारे पूर्वज पहले से खेलों से परिचित थे, खुदाई में खेलों के मैदान मिले हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक