नितिन नामदेव, रायपुर। नृत्य की दुनिया खुद को स्थापित करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते युवाओं के संघर्ष परदे पर जल्द देखने को मिलने वाली है. प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘जुनून और जमाना’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सात डांसरों के संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगों में कला के प्रति जागरूकता लाना और युवा पीढ़ी को निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा प्रदान करना है.
फिल्म का प्रोडक्शन “इनसाइड मी ओरिजिनलस” के बैनर तले हुआ है. फिल्म सात अलग-अलग परिवार में जन्मे ऐसे डांसरों के बारे में है, जिनमे बचपन से ही कुछ कर गुजरने का जुनून होता है लेकिन जमाने के लोग उन्हें समझ नहीं पाते और अक्सर इन लोगो की भावनाओं को दबाने का प्रयास करते हैं। ये लोग जमाने की परवाह ना करते हुए अपने जुनून के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
हाल ही में इनसाइड मी की टीम ने फिल्म की 20 दिनों की शूटिंग शेड्यूल ख़त्म किया है. फ़िल्म की शूटिंग रायपुर, कोरबा, भिलाई में हुई है. इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार -रितेश पाल (डांस प्लस प्रो विजेता), शबनम खान (बिग मेमसाब प्रतियोगी), अन्वेषा भाटिया (सुपर डांसर महाराष्ट्र), कल्पिता सिंह (फ्लाइंग जट फेम), अनिल तांडी (सुपर डांसर चैप्टर-3,नच बलिये-9), लक्ष्मण कुम्भार (सुपर डांसर सीजन-1), ईश्वर निकोन (डिस्ट्रक्टिव स्टेप्स 2021 विजेता) हैं. इन सभी कलाकारों के जीवन की रोचक आत्मकथा है.
अक्टूबर अंत में रिलीज होगी फिल्म
फ़िल्म का ट्रेलर अभी इसी महीने रिलीज होगा. फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और मार्केटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है. यह फ़िल्म “इनसाइड मी ओरिजनल्स” के यूट्यूब पर रिलीज होगी. टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फ़िल्म को अक्टूबर के अंत तक रिलीज किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक