रेणु अग्रवाल, धार। विधि का विधान है, कब मौत आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। मंदिर में ईश्वर के समक्ष तीर्थ यात्रा पर गए यात्री अपने परिवार की सुख समृद्धि और लंबी आयु की प्रार्थना कर रहे थे, उन्हे क्या पता था कि कुछ देर बाद उनकी मौत हो जाएगी। उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुई। मलबे में दबकर 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। मृतकों में 3 तीर्थयात्री धार जिले के हैं। इनकी पहचान गोपाल (50), दुर्गा बाई खापर (50) और समन बाई (50) के रूप में हुई है। तीनों ही जिले के सरदारपुर के रहने वाले थे। आपस में बहन-भाई थे। वहीं, निपावली के रहने वाले छगनलाल गंभीर रूप से घायल हैं। 

श्री गणेश की भक्ति में रमे कांस्टेबल, श्रद्धा और भक्ति के साथ झूमते हुए Video वायरल

सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच हुआ हादसा

हादसा सोमवार शाम को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ यात्री मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी पहाड़ से मलबा गिरा और उसकी चपेट मे ये लोग आ गये। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को क्षेत्र से 20 दिन की केदारनाथ यात्रा पर झिंझोटो के गोपाल पिता बगदीराम अपनी पत्नी दो बहनों एंव जीजा के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे। कुछ दिन बाद यात्रा पूरी कर उन्हें घर लौटना था, तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक गोपाल दुर्गाबाई और सुमनबाई तीनों सगे भाई बहन थे। वहीं घायल छगनलाल गोपाल का जीजा है।

सिवनी में भारी बारिश से हाल बेहाल: तालाब में तब्दील हुई सड़कें, जायजा लेने पानी में उतरे विधायक, देखें video

घटना के दो तीन दिन पहले सोशल मीडिया में डाली थी फोटो

घटना के दो तीन दिन पहले ही गोपाल ने तीर्थ यात्रा के दौरान मंदिर दर्शन करने जाते समय अपनी बहन और पत्नी के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर परिजनों को भेजा था। बताया जा रहा है कि मंदिर से दर्शन कर तीर्थ यात्री 12-12 के समूह मे अपने पड़ाव की ओर लौट रहे थे। कुछ यात्री पड़ाव की और आ चुके थे। वहीं  गोपाल अपनी पत्नि जसोदाबाई का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान भूस्खलन के दौरान पहाड़ टूट कर हाथ पर गिर गया। मलबे मे दबने से गोपाल की मौत हो गई। वहीं पत्नी जशोदाबाई का हाथ पत्थर गिरने से टूट गया।

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m