देहरादून। उत्तराखंड में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. जहां शहर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर पर चोरों ने धावा बोल दिया और कीमती सामान चुरा ले गए. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
इस मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि घंटाघर पर लगी घड़ी कई दिनों से बंद है. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को घड़ी चेक करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि फव्वारे के लिए लगाई गई कीमती नोजल और घंटाघर को रोशन करने वाली लाइटों के केबल सहित अन्य कीमती सामान गायब है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी से मिले गीतकार प्रसून जोशी और अभिनेता अनुपम खेर, इस पर की चर्चा
इधर, नगर निगम के अधिकारियों ने मामले में केस दर्ज करवा दिया है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि जहां पर दिनभर भीड़ रहती है और रात में जहां हमेशा पुलिस तैनात रहती है. वहां कैसे चोरों ने धावा बोल दिया ? बता दें कि घंटाघर पर इससे पहले भी चोर दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जमीनी स्तर पर व्यवहार में बदलाव लाना… ‘अटल भूजल योजना’ के बैठक में मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक