हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि चीन का प्रतिबंधित लहसुन देश के विभिन्न राज्यों की मंडियों में तस्करी के माध्यम से पहुंच रहा है. राकेश यादव ने इसे केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी विफलता बताया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल देश की सीमाओं पर सुरक्षा में गंभीर चूक हो रही है, बल्कि यह देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है.
राकेश सिंह यादव का कहना है कि 2014 से चीन के लहसुन पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है. क्योंकि इसमें कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की मात्रा अधिक पाई गई थी. इसके बावजूद चीन से लहसुन की तस्करी लगातार जारी है, जो चिंता का विषय है. कांग्रेस महासचिव ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) की समीक्षा की जाए और चीन का लहसुन देश की मंडियों में मिलने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़े- सूचना आयुक्तों की नियुक्ति, चयन समिति की बैठक में CM डॉ. मोहन ने तय किए नाम, इन्हें दी जिम्मेदारी
राकेश सिंह यादव ने मांग की है कि देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए और तस्करी में शामिल व्यापारियों के खिलाफ रासुका और एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जाए. साथ ही मंडियों में पाए गए चीन के लहसुन को तुरंत जब्त कर नष्ट किया जाना चाहिए. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे देश की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य दोनों के लिए बड़ा खतरा बताया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक