Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी और एएसपी गठबंधन (JJP-ASP Candidate List) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 18 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों हैं। वहीं रानियां सीट पर से BJP के बागी रणजीत चौटाला को अपमा समर्थन देने का ऐलान किया है।
इश्कबाज शिक्षक: पढ़ाने की जगह क्लास रूम में महिला के साथ गंदी हरकत कर रहा था शिक्षक, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया – School Viral Video
जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप को टिकट दिया है।
वहीं टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद, आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली को मैदान में उतारा है। वहीं आज़ाद समाज पार्टी (ASP) की तरफ से रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि को टिकट दिया गया है।
हवा सिंह खोबड़ा कल ही JJP में हुए थे शामिल
टोहाना सीट से जेजेपी ने हवा सिंह खोबड़ा को मैदान में उतारा है वे एक दिन पहले जेजेपी में शामिल हुए थे। निशान सिंह और देंवेंद्र बबली के पार्टी छोड़ने के बाद टिकट के दावेदारों में उनका नाम सबसे ऊपर था। हवा सिंह खोबड़ा मार्केट कमेटी के जोनल मार्केटिंग इन्फोर्समेंट आफिसर पद पर रिटायर हो चुके हैं।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें