Haryana Assembly Elections 2024: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार देर रात तीसरी और अंतिम सूची (BJP Candidate List) जारी की। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची (Congress Candidate List) भी जारी की। बीजेपी की लिस्ट में तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। वहीं कांग्रेस की चौथी लिस्ट इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम हैं। इस तरह कांग्रेस ने अब तक 86 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 4 नामों पर अभी भी सस्पेंस है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है।

हरियाणा चुनाव: AAP की चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का ऐलान, विनेश के खिलाफ WWE रेसलर को मैदान में उतारा – Haryana Assembly Election

 बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार (11 सितंबर) को अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी की। बीजेपी ने वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा का महेंद्रगढ़ से टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इसी के साथ सभी 90 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है।

इश्कबाज शिक्षक: पढ़ाने की जगह क्लास रूम में महिला के साथ गंदी हरकत कर रहा था शिक्षक, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया – School Viral Video

बीजेपी ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मैदान में उतारा है। भाजपा ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा को और फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इससे पहले  दो सूचियों में 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। 

वहीं  कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमाल परी, पानीपत रूरल से सचिन कुंडू, नरवाना से सतबीर डुबलैन, रानियां से सर्वमित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागरा को मैदान में उतारा है। इससे पहले  कांग्रेस ने पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 81 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

‘टांग चंद्रबाबू नायडू ने दी तो हाथ नीतीश कुमार से… जम्मू-कश्मीर में BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे- Jammu and Kashmir assembly election

कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट

कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। सबसे खास नाम रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का थी, जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से टिकट दिया गया है। वहीं, अंबाला सिटी से चौधरी निर्मल सिंटी, मुलाला से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पेहोवा से मनदीप सिंह, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, करनाल से सुमिता, पानीपत से वरिंदर कुमार शाह के नाम का ऐलान किया गया है। वही जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह सिरसा, गोकुल सेतिया का नाम घोषित किया गया है।

राहुल गांधी की किस बात भड़क गए गृहमंत्री अमित शाह, बोले-‘कोई छू कर तो दिखाओ…’- Amit Shah on Rahul Gandhi

जम्मू कश्मीर के 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें पांच नाम हैं। इनमें बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपोरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगगढ़ से भूषन डोगरा, अखनूर से अशोक भगत और चंब से तारा चंद को टिकट दिया गया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होना है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।

हरियाणा चुनाव: JJP-ASP ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन- Haryana Assembly Election

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H