PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. यह आईपीओ 10 सितंबर को खुला था. दो दिनों में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ कुल 7.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
रिटेल श्रेणी में आईपीओ को 7.28 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) में 0.10 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 16.09 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के शेयर 17 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध होंगे. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स इस इश्यू के जरिए कुल ₹1,100 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹850 करोड़ मूल्य के 17,708,334 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹250 करोड़ मूल्य के 5,208,333 शेयर बेच रहे हैं.
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाया जा सकता है?
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 31 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹480 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,880 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,440 का निवेश करना होगा. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक