इंदौर/भोपाल। Madhya Pradesh इंदौर के महू में दो आर्मी ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ लूटपाट, मारपीट और गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है तो वहीं अब सियासत भी शुरू हो गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।
राहुल बोले- देश में पनपता असुरक्षित वातावरण
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है – और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक। अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है। समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें – देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!
ये भी पढ़ें: दो आर्मी ट्रेनी ऑफिसर्स और उनके महिला मित्र के साथ लूट, चड्डी बनियान में आये बदमाशों ने बंधक बनाकर की मारपीट
घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से स्थिति बेकाबू- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना तथा उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक। सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू। सरकार ध्यान दे।PCC चीफ बोले- एमपी को बना दिया है श्मशान
एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि किसान, महिला और जवान, मध्य प्रदेश को बना दिया है इनके लिए श्मशान। महू में सैन्य अधिकारियों को बंदी बना कर उनकी साथी के साथ बलात्कार की घटना बहुत पीड़ादायक है। विडंबना देखिए कि जो जवान सीमा पर देश की सुरक्षा करता है, वही आज मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। इससे ज़्यादा शर्मनाक बात क्या होगी? मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया हैं जहाँ महिला, दलित, आदिवासी, जवान, किसान, सब पर अत्याचार हो रहा है।नेता प्रतिपक्ष ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब सेना के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है तो बाकी लोगों की सुरक्षा की क्या बात कहीं जाए। उज्जैन में भी जिस तरीके से घटनाक्रम सामने आया और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जो घटनाक्रम आ रहे हैं, अधिकारी सरकार की सुन नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP में दलित युवती से दरिंदगी: आदिवासी बॉयज हॉस्टल में ले गए, फिर बारी-बारी बुझाई जिस्म की आग, मामले को दबाने की कोशिश
आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा- वीडी शर्मा
इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि इंदौर के महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात एक घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। जाम गेट घूमने गए सेना के दो अफसरों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाना फिर उनकी महिला मित्रों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को मारपीट लूट और गैंगरैप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण एसपी हितिक वसाल के मुताबिक, पीड़ित आर्मी ट्रेनी अफसर और उनकी महिला मित्र देर रात जाम गेट के पास घूमने गए थे, जहां अचानक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पहले उनके साथ मारपीट की गई, फिर लूटपाट की गई, और इसके बाद महिला के साथ गैंगरेप जैसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने इलाके में सघन छानबीन शुरू कर दी है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना का संबंध पुराने अपराधियों से है, या कोई नई गैंग सक्रिय हो गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक