टीकमगढ़/भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एसडीआरएफ ने टापू पर फंसे दो किसानों का सफल रेस्क्यू किया है। किसान बीते 48 घंटे से टापू पर फंसे थे। वहीं किसानों के सकुशल रेस्क्यू पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है। सीएम ने बाढ़ में फंसे लोगों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने पूरी रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
48 घंटे से फंसे थे किसान
दरअसल, जिले में बुधवार से रुकरुक कर बारिश हो रही है। बांध से पानी छोड़े जा रहे है। जिसके चलते धसान नदी उफना पर है। ऐसे में कुडीला थाना क्षेत्रातंर्गत धसान नदी में टापू पर कल दो किसान फंस गए थे। कल नदी में बहाव तेज होने और अंधेरा होने की वजह से उनका रेस्क्यू नहीं हो सकता था। आज गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मोटरवोट की मदद से दोनों किसानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सीएम डॉ मोहन ने बाढ़ में फंसे लोगों से की बातचीत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सकुशल रेस्क्यू करने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों से वीडियो कॉल पर बातचीत की है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर किसानों से बातचीत का वीडियो शेयर कर लिखा- ‘टीकमगढ़ जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियां उफान पर हैं। बाढ़ में फंसे दो लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं।’
ये भी पढ़ें: एसपी कलेक्टर की छुट्टियां 30 सितंबर तक निरस्तः इमरजेंसी पर ही मिलेगा, बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
रेस्क्यू टीम को मिलेगा इनाम- मुख्यमंत्री
उन्होंने आगे लिखा ‘वीडियो कॉल के माध्यम से बाढ़ में फंसे दोनों लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर भी टापू पर पहुंच नहीं पा रहा था, ऐसी परिस्थिति में भी राहत व बचाव दल ने नाव के माध्यम से रेस्क्यू को सफल किया, पूरी रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।’ इसके साथ ही सीएम डॉ यादव ने प्रदेश के नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी से विनम्र अपील है कि खराब मौसम की चेतावनी होने पर सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें, सतर्क रहें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक