शब्बीर अहमद, भोपाल। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर सहित रिफिलिंग के सामान जब्त किया गया है। गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल, मयंक द्विवेदी के साथ लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर 04 घरेलू, 05 कमर्शियल, 06 अमानक गैस सिलेण्डर, 02 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, 07 गैस अंतरण यंत्र जब्त कर कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय को प्रस्तुत किया गया।
ट्रक के पलटने का लाइव वीडियोः उफनते नाले को पार करते वक्त हुआ हादसा, किसी तरह बची चालक की जान
बता दें कि पिछले एक-डेढ वर्ष में विभाग द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश, 2000 के तहत 53 प्रकरण दर्ज किये गये। 08 प्रकरणों में अभियोजन की कार्यवाही कराई गई है। लगभग 75 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई। 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं विभागांतर्गत विभिन्न नियंत्रण आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने अवैध गैस रिफलिंग, घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग की अनियमितता आदि पर विभाग द्वारा सतत रूप से कार्यवाही जारी रहेंगी। उक्त अवैध गतिविधियों में गैस एजेंसी की संलिप्तता पाये जाने पर उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बड़ी कार्रवाईः 180 टन कोयले का अवैध परिवहन करते 5 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, 2 करोड़ का कोयला जब्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक