सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध हो रहा है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाए है। मामला रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस और हिंदुओं पर पत्थरबाजी से जुड़ा हुआ है। वहीं कल शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे।
दरअसल, गणेश चतुर्थी पर रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव हुआ था। जिसके बाद हिंदू समाज ने सैंकड़ों की संख्या में थाना का घेराव किया था। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल मोचीपुरा पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी गई। SP ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा, इसी बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। रात लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 12 बजे खत्म हुआ। इसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस घटना के बाद एसपी राहुल लोढ़ा का ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी जगह अमित कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ये भी पढ़ें: MP IPS TRANSFER: देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के बदले गए एसपी, आदेश जारी…
वहीं राहुल लोढ़ा को भोपाल रेल का एसपी बनाया गया। इसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। रतलाम में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एकतरफा हिंदू पक्ष पर कार्रवाई करने और लाठीचार्ज में युवक की मौत का आरोप लगाया है।Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक