सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के डबरा में नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही वार्ड 11 के पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने CMO प्रदीप भदौरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्पेशल ड्रेस में अनोखे अंदाज में एंट्री की तो सभी चौंक गए। 5 मिनट के अंदर ही इस परिषद की बैठक समाप्त करने की घोषणा कर दी।
90 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
इस बैठक में 90 करोड़ के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली है। वहीं विरोध कर रहे पार्षद ने कहा कि नई पीआईसी में सभी पार्षदों के काम को मंजूरी नहीं मिली। वहीं उन्होंने सीएमओ प्रदीप भदौरिया पर पीएम आवास योजना में 10 से 15 हजार रुपए लेकर स्वीकृति देने के आरोप लगाए।
चाकू की नोक पर युवती से दुष्कर्म: डराकर सड़क से जंगल ले गया आरोपी, फिर तालाब के पास किया रेप
इस पूरी बैठक के बाद वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद हरविंदर सिंह हीरा ने कहा कि विपक्षी पार्षद गलत हंगामा कर रहे थे। सभी की सहमति से करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। तो वहीं सीएमओ प्रदीप भदोरिया ने कहा कि हंगामा कर रहे पार्षद धर्मेंद्र सिंह हैप्पी सिर्फ अपने वार्ड के लोगों और अपने चिन्हित किए गए लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं। पर ऐसा संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने हंगामा किया।
दिवाली से पहले पटाखा दुकानों पर दबिश: SDM-तहसीलदार ने मारा छापा, कलेक्टर के निर्देश पर की जांच
आपको बता दें कि इस परिषद की बैठक में वार्ड 11 के भाजपा पार्षद धर्मेंद्र सिंह हैप्पी ने अनोखे अंदाज में हंगामा करने के लिए 4000 खर्च किए। CMO का विरोध करने के लिए उन्होंने ग्वालियर से अपने कुर्ते पजामे पर ‘भ्रष्ट नगर पालिका’ लिखा हुआ स्पेशल ड्रेस तैयार कराया। उनका ड्रेस कोड देखकर नगर पालिका के कर्मचारी और परिषद के साथ ही अधिकारी भी हैरान थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक