हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सटोरिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। सूचना पर पुलिस ने सटोरियों को दबोच लिया है। बताया गया कि ‘Winners’ नाम की आईडी से सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा था। मौके से मोबाइल फोन, कैलकुलेटर समेत करोड़ों के हिसाब किताब की डायरी बरामद की गई है।
इंदौर क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ‘Winners’ नाम की आईडी से सट्टा चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ठिकाने से एक लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, 8 कैलकुलेटर, 2 iPad, 1 जियो डोंगल और करोड़ों के हिसाब-किताब लिखी डायरी बरामद की है। ये सभी उपकरण आरोपी सट्टे के कारोबार को संचालित करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। साथ ही आरोपी ने सट्टे के कारोबार में करोड़ों रुपए का लेन-देन भी किया था, जिसे डायरी में लिखा गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए वह ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहा था।
लसूड़िया थाना क्षेत्र में चल रहा था सट्टे का धंधा
क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस ने यह कार्रवाई लसूड़िया थाना क्षेत्र के प्लेटिनम पैराडाइज में की। आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर सट्टा चला रहा था। ‘Winners’ नाम की आईडी के जरिए वह बड़ी संख्या में लोगों को इस सट्टेबाजी में शामिल कर रहा था और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टे के बड़े सौदे करता था।
शहर में सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क उजागर
पुलिस ने आरोपी से जब प्रारंभिक पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि वह अकेला नहीं है। उसने शहर के अन्य सटोरियों के साथ मिलकर सट्टे का कारोबार करने की बात स्वीकार की। पुलिस अब आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि शहर में चल रहे इस बड़े सट्टेबाजी नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके।
ये भी पढ़ें: MP का अगला मुख्य सचिव कौन ? इन दो IAS अधिकारी के नाम रेस में सबसे आगे
इस कार्रवाई के बाद शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो इस अवैध धंधे में लिप्त हैं। पुलिस ने जनता को सट्टेबाजी से होने वाले खतरों के प्रति सचेत किया है। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवारों और समाज को भी बर्बाद करता है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सट्टे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक