हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्लास्टिक डिस्पोजल में चाय देने पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए सख्त निर्देशों का अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। महापौर ने स्पष्ट कहा था कि तीन दिनों के भीतर सभी चाय विक्रेता प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग बंद करें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इन निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।

इस सुंदर चेहरे पर मत जाइएः इस शातिर महिला के कारनामे जानकर रह जाएंगे दंग

यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब जिले के प्रभारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के होते हुए भी अधिकारी इस निर्देश की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या अधिकारियों की प्लास्टिक डिस्पोजल फैक्ट्रियों से कोई मिलीभगत है। विशेषज्ञों के अनुसार, कागज के डिस्पोजल में एक प्लास्टिक की परत होती है, जो गर्म चाय डालने पर घुलकर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है और कैंसर जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ा सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए महापौर ने कड़े निर्देश जारी किए थे, अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जब इस पूरे मामले में lalluram.com ने निगम कमिश्नर शुभम वर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बड़ा हादसा टलाः अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, नीचे दबे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने बाहर निकाला,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m