Rajasthan News: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में एक निजी फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर के शौचालय में कैमरे लगे होने की शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस सेंटर में काम करने वाले एक डॉक्टर का नाम इस मामले से जुड़ा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद, पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीना के नेतृत्व में एक टीम ने फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर पर छापा मारा। शौचालय से एक कैमरा और डॉक्टर के बैग से पेन ड्राइव जब्त की गई। इन पेन ड्राइव और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
बाथरूम में कैमरा लगाकर वीडियो बनाता था डॉक्टर
लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर बाथरूम में कैमरा लगाकर महिलाओं का वीडियो बना रहा है। एक महिला स्टाफ को शक हुआ कि डॉक्टर अश्लील वीडियो बना रहा है। जब महिला ने डॉक्टर के केबिन में रखे बैग की जांच की, तो उसमें एक पेन ड्राइव मिली। घर जाकर उसने पेन ड्राइव चेक की, जिससे उसे अश्लील वीडियो मिले। इसके बाद महिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की।
पुलिस की कार्रवाई और जब्त सामग्री
पुलिस ने अस्पताल में छापेमारी की और एक कैमरा तथा चार-पांच पेन ड्राइव जब्त कीं। इन पेन ड्राइव में कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पुलिस ने बताया कि स्टाफ फिलहाल बयान देने से इंकार कर रहा है, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें