सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) के रतलाम (Ratlam) के नए एसपी अमित कुमार (SP Amit Kumar) एक्शन मोड में है। SP ने एक चौकी प्रभारी सहित थाना प्रभारी का तबादला कर दिया। इस संबंध में देर रात आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा की जगह अमित कुमार को जिले की कमान सौंपी गई है। चार्ज लेते ही एसपी अमित कुमार एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन पुलिस महकमें में सर्जरी की है। शहर के दो थानों में बदलाव किया गया है।
एसपी अमित कुमार ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन रोड थाना प्रभारी भोजक को बीते दिनों हुए घटना के बाद लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना कार्य के चलते लाइन अटैक किया गया है। उनके स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को स्टेशन रोड थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:
सूखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विष्णुदयाल जोशी को औद्योगिक क्षेत्र थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में रक्षित केंद्र से प्रकाश गड़रिया को जिम्मेदारी दी है। एसपी अमित के आदेश के बाद देर रात ही राजेंद्र वर्मा ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी का पदभार संभाला। वहीं वीडी जोशी ने रतलाम आकर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी का चार्ज लिया है।
इन चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी का किया तबादला
- राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से, थाना प्रभारी स्टेशन रोड
- प्रकाश गडरिया, रक्षित केन्द्र से प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम
- विष्णुदयाल जोशी, चौकी प्रभारी सूखेड़ा से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम
- दिनेश भोजक स्टेशन रोड थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र रतलाम
नवागत एसपी अमित कुमार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक